बाराबंकी, अप्रैल 10 -- मसौली। थाना क्षेत्र के मसौली चौराहा स्थित एक ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी का शव बुधवार की सुबह फांसी के फंदे से लटका मिला। आत्महत्या को लेकर ढाबे के कर्मचारी व मां के अलग-अलग बयान घटना को संदिग्ध बना रहा है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पेड़ पर लटका शव : मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मसूदामऊ निवासी स्व. बाबूलाल का 20 वर्षीय पुत्र राम सजीव मसौली चौराहा के महाराजा ढाबे पर काम करता था। मंगलवार को वह अपने साथी कर्मचारी के साथ ढाबे पर ही सो रहा था। उधर, बुधवार की सुबह ग्रामीण खेतों की ओर निकल रहे थे कि उन्हें ढाबे के समीप दहेजिया मोड़ के पास एक पेड़ से रस्सी के फांसी के फंदे से लटका एक शव देखा। सूचना फैलते ही आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। महिला ने...