रुडकी, अप्रैल 25 -- कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी निवासी कई किसानों के खेत में लगे नलकूप से चोरों ने बिजली की मोटर खोल ली। इसके बाद दुस्साहसी चोरों ने वहीं पर मोटर के पार्ट्स अलग-अलग किए और उसके भीतर से तांबे का कीमती तार चोरी करके ले गए। शुक्रवार सुबह में किसान खेत पर पहुंचे तो उन्हें इसका पता चला। किसान नकली सिंह पुत्र घसीटा सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए अपने गांव के किसान राजपाल पुत्र सिगांरा सिह, जुगेन्द्र सिह पुत्र पहल सिह, भीम सिह पुत्र साधुराम, सोनू पुत्र श्याम सिह और काला पुत्र रतिराम की बिजली की मोटर भी उसी रात चुराए जाने की बात कही है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की पहचान करने में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...