कुशीनगर, फरवरी 17 -- कुशीनगर। हाटा के ढाढा स्थित चीनी मिल गेट परिसर में चीनी मिल के तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें गन्ना मशीनीकरण परियोजना के तहत गन्ना कटाई एवं छिलाई मशीन का प्रदर्शन किया गया। गन्ना विभाग के उप महाप्रबंधक डीडी सिंह ने कहा कि चीनी मिल गन्ना मशीनीकरण परियोजना ने स्थापित किए नए आयाम को स्थापित कर रही है। मिल लगातार नए नवाचार कर रही है। वर्ष 2024-25 में अधिशासी अध्यक्ष करण सिंह के नेतृत्व में मिल क्षेत्र में 4,212 एकड़ में 4 फीट पंक्ति दूरी पर गन्ने की बुवाई की गई, जिससे किसानों को अधिक उपज प्राप्त करने और सहफसली खेती के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने का अवसर मिला। किसान जगबली ने कोशा 0118 किस्म से 640 कुंतल प्रति एकड़ और कोलख 14201 किस्म से 535 कुंतल प्रति एकड़ की दर से उच्च पैदावार प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित...