मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री अन्नपूर्ण ढाढाण शक्ति मंदिर सिकंदरपुर में भाद्रपद महोत्सव 22 व 23 अगस्त को मनाया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को मंदिर प्रांगण में तैयारी बैठक हुई। अन्नपूर्ण ढाढाण शक्ति मंदिर के अध्यक्ष कैलाशनाथ भरतिया ने बताया कि पहले दिन सुबह नौ बजे महोत्सव का शुभारंभ होगा। 101 महिलाओं द्वारा दादी जी का संगीतमय मंगलपाठ होगा। भागलपुर की तान्या अग्रवाल एवं पुपरी से सिद्धार्थ शर्मा संगीतमय मंगलपाठ कराएंगे। शाम छह बजे दादी जी को छप्पन भोग एवं प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। दादीजी का महाशृंगार कोलकाता के कारीगरों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद सात बजे से अखंड ज्योति एवं पूजन के साथ कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन 23 अगस्त की सुबह मंगला आरती और उसके बाद जात-पाटा ...