कुशीनगर, नवम्बर 14 -- कुशीनगर। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की ढाढ़ा यूनिट न्यू इण्डिया शुगर मिल में नए पेराई सत्र 2025-26 के लिए गुरुवार को इंडेंट पूजा सम्पन्न हुई। ढाढ़ा चीनी मिल में नए पेराई सत्र की शुरुआत के लिए जीएम आरके गुप्ता की मौजूदगी में ज्योतिषाचार्य रामचंद्र पांडेय ने एजीएम गन्ना रविन्द्र सिंह से विधिवत पूजा कराई। इस अवसर पर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष आरके गुप्ता ने आगामी पेराई सत्र के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामना दी। वहीं पूजा के बाद सम्बन्धित समितियों को कृषकों की पर्चियों के निर्गमान के लिए इन्डेट प्रेषित किया गया। इस अवसर प्रांशु शर्मा, डीडी सिंह, अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...