धनबाद, सितम्बर 29 -- ढाक के धून, लाल चुनरी सजी डोली, लाल पाड़ की साड़ी पहनी महिलाएं और बीच सड़क पर मां के जयकारों पर नृत्य करते श्रद्धालू । सप्तमी तिथि पर सोमवार को कोलाबोउ को लाने जब भक्तों का हुजूम निकला तो देखने के लिए लोग लोग घरों से बाहर निकल आए। मां के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। यह खुबसुरत नजारा सोमवार को लगभग सभी पूजा पंड़ालों , देवी स्थल और जलाशयों के बीच देखने को मिला। बांग्ला परंपरा के अनुसार पूजा पंडाल और देवी मंदिरों से डोली पर कोलाबोउ लाई गई। शहर के हीरापुर हरि मंदिर,कोयला नगर दुर्गा मंदिर, बाबूडीह दुर्गा मंदिर, माडा क्लब दुर्गा मंडप सहित अन्य देवी मंदिरों में कोलाबोउ स्थापित की गई। हरि मंदिर में एक ही तरह की साड़ी पहन कोलाबोउ को लाने निकली : हरि मंदिर में दुर्गोत्सव पर महिलाएं एक ही तरह की साड़ी पहनकर जब कोलाबोउ क...