रांची, जून 25 -- नामकुम, संवाददाता। ढाका जेल से नौ साल बाद छूटकर रामपुर के सिंजूसोरेंग निवासी अजय टोप्पो अपने घर बुधवार को पहुंचा। अजय को नामकुम पुलिस की पहल पर उसके परिजन और रिश्तेदार लेने पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना गए थे, जहां बसंती थाना पुलिस ने अजय को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। नामकुम थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि अजय मानिसक रूप से कमजोर है। वह वर्ष 2016 में अपने चाचा के साथ धुर्वा स्थित उनके घर गया था, जहां से वह भटक गया और सीमा पारकर बांग्लादेश पहुंच गया। बांग्लादेश पुलिस ने बिना वीजा और पासपोर्ट के उसे पकड़कर जेल भेज दिया। जहां ढाका के जाशोर जेल से वह नौ दिसंबर 2024 को छूटा तो बांग्लादेश पुलिस ने उसे सीमा पार कराकर चौबीस परगना में भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया। मानिसक रूप से बीमार अजय टोप्पो अपने पिता और परिजनों नाम ही बता प...