मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- सिकरहना। ढाका नगर परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को सभापति मो. इमतेयाज अख्तर की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय में हुई। बैठक में स्वास्थ, विद्युत, पशुपालन विभाग सहित कई अन्य विभागों के संबंधित पदाधिकारियों से उनके विभागों के संचालन से संबंधित जानकारी ली गई। उन विभागों के संचालन में आ रही कमियों को दूर कर जनता को सरलतापूर्वक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आदेशित किया गया। बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गई तथा उसपर की गई कार्रवाई पर चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के चयन, शहर के सौंदर्यकरण, योजनाओं के प्रशासनिक स्वीकृति पर चर्चा की गई और प्रस्ताव लिए गए। बैठक में उप मुख्य पार्षद मो. साजिद अनवर, कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार, वार्ड पार्षदगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सभापति ने ढाका अनुमंडलीय के उपाधीक्षक डॉ. एन....