मोतिहारी, नवम्बर 30 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका पुलिस ने शनिवार की रात्रि एक हाइवा पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह बरामदगी ढाका घोड़ासहन रोड में भारतमाला ओवरब्रिज के समीप से की गई। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि ढाका में शराब की एक बड़ी खेप आनेवाली है। इस सूचना पर पुलिस ने गश्त बढा दी। ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि एक ट्रक पर काफी मात्रा में शराब घोड़ासहन की ओर ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर जब ट्रक की जांच शुरू की गई तो एक हाइवा को छोड़ चालक फरार हो गया। जब इसकी जांच की गई तो हाइवा पर उपर से गिट्टी और नीचे शराब का कार्टून रखा हुआ था। गिनती पर 463 कार्टून अंग्रेजी शराब पाया गया, जिसकी मात्रा 4167 लीटर था। इसकी कीमत लाखों में बतायी गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में हाइवा चालक व हाइवा मालिक के विरुद्ध ...