मोतिहारी, अक्टूबर 15 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड क्षेत्र में हर साल बाढ़ से किसानों को बड़ा नुकसान होता है। हर साल सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसलें डूबकर बर्बाद हो जाती है। लेकिन किसानों को उनका मुआवजा नहीं मिलता है। इस बार भी किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल अभी भी डूबी हुयी है। नेपाल से बाढ़ का पानी ढाका प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश करता है और इसका नुकसान यहां के लोगों का उठाना पड़ता है। यहां के लोगों का कहना है कि प्रत्येक साल जितना नुकसान होता है उससे कम राशि में यदि बलुआ गुआबारी बांध को करीब एक किलोमीटर तक और आगे बढ़ा दिया जाये तो यह नुकसान रूक सकता है। लेकिन इस ओर सरकार का ध्यान नहीं है। लोगों का कहना है कि पानी नेपाल का और बर्बाद होते हैं ढाका के लोग। सरकार को चाहिए कि नेपाल सरकार से बात कर इसपर सार्थक पहल करे। ताकि यह बर...