मोतिहारी, नवम्बर 12 -- सिकरहना, निसं। ढाका प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह सात बजे के पूर्व से ही बूथों पर महिला व पुरूष वोटरों की लम्बी लाइन लग गयी थी। बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। मतदान के दौरान बूथ संख्या 360 पर इवीएम, वीवीपैट सहित सभी वोटिंग मशीन खराब हो गये थे, जिसे तुरंत बदलकर मतदान शुरू किया गया। थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित हुआ। वहीं मतदान शुरू होने के पूर्व मॉक पोल के दौरान बूथ नं. 98, 209 व 249 का वीवीपैट खराब थी, जिसे बदला गया। चुनाव में महिलाओं ने भी घर की चौखट लांघ वोट के लिए निकलीं। बूथों पर महिला वोटरों की तादाद भी काफी संख्या में दिखी। मध्य विद्यालय बिसरहिया में बने पिंक बूथ को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाका में आदर्श बूथ पर भी ...