मोतिहारी, नवम्बर 16 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका विधानसभा में राजद, भाजपा को छोड़ सभी प्रत्याशियों का जमानत जब्त हो गया। ढाका विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 335844 वोटर थे, जिसमें 243533 मत पड़े थे। चुनाव मतगणना में राजद प्रत्याशी फैसल रहमान को 112727, भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार जायसवाल को 112549 मत प्राप्त हुए और फैसल रहमान 178 मत से विजयी हुए। वहीं अन्य प्रत्याशियों में आम आदमी पार्टी के मधुसूदन कुमार को 912, बसपा के सिकन्दर भारती को 396, नायक युवा क्रांति पार्टी के केदार राम को 215, जन सुराज के डॉ. लालबाबू प्रसाद को 8347, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के नगीना पासवान को 477, एआईएमआईएम के राणा रंजी को 5730, निर्दलीय मो. सलीम को 495 व निर्दलीय सुबोध कुमार को 1685 मत प्राप्त हुए। वहीं नोटा में 3047 मत पड़े। जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.