मोतिहारी, नवम्बर 4 -- सिकरहना, निसं। ढाका विधानसभा के ईवीएम , वी.वी.पैट के कमिशनिंग व सीलिंग का कार्य सोमवार को पूर्ण हो गया। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ साकेत कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में कमीशनिंग का कार्य सम्पादित किया गया। शुक्रवार से ही कमिशनिंग व सीलिंग का कार्य शुरू हुआ था। इसके लिए सभी अभ्यर्थी को सूचित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि कमिशनिंग के दौरान तकनीकी समस्या उतपन्न होने पर इसीआईएल के अभियंता के जांचोपरांत खराब बी.यू., सी.यू व वी.वी.पैट को बदला गया। उन्होंने बताया कि कमिशनिंग का कार्य समाप्त होने पर अभ्यर्थियों निर्वाचन अभिकर्ता की सहमति से पांच प्रतिशत रैंडमली चुने गए बी.यू, सी.यू व वी.वी.पैट को कनेक्ट कर एक हजार वोट डाला गया एवं उनके इलेक्ट्रॉनिक रिजल्ट एवं वी.वी.पैट के पर्चियों की गिनती क...