गया, दिसम्बर 31 -- बांग्लादेश के ढाका विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय विश्व लोकतंत्र कांग्रेस में मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद एहतेशाम ख़ान व लोक प्रशासन विभाग के शोधार्थी अविनाश कुमार सिंह ने अपने शोध पत्रों की ऑनलाइन प्रस्तुति दी। डॉ. खान ने "लिंक वेस्ट पॉलिसी एंड द इंडो-पैसिफिक: इंडिया विज़न फॉर ए कनेक्टेड मल्टीपोलर वर्ल्ड" विषय पर विचार रखे। वहीं शोधार्थी अविनाश कुमार सिंह ने "रीइमेजिनिंग इंडिया नेबरहुड पॉलिसी थ्रू द लेंस ऑफ़ बिम्सटेक" शीर्षक से अपना शोध प्रस्तुत किया। वीजा संबंधी विलंब के कारण दोनों विद्वान सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सके। ऐसे में कांग्रेस के संयोजक एवं ढाका विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर काजी मोहम्मद महबूबुर रहमान ने ऑनलाइन प्रस्तुति की सुवि...