मोतिहारी, जुलाई 6 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम आपसी सद्भाव व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों से ताजिया जुलूस निकाला गया जो कर्बला तक गया। ढाका, बहलोलपुर, पचपकड़ी कर्बला पर कई गांवों के लोग ताजिया जुलूस लेकर पहुंचे। जुलूस में शामिल लोग लाठी, डंडा, तलवार सहित झंडा आदि लिए हुए थे और ' या हुसैन, या हुसैन ' के नारे लगा रहे थे। लोगों ने लाठी भांज अपने खेल का करतब दिखाया। ताजिया जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी। जिले के कई अधिकारियों सहित एसडीओ साकेत कुमार, डीएसपी अशोक कुमार, बीडीओ मो. इस्माइल अंसारी, ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय, इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निदोर्ष, पचपकड़ी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी ज...