मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- सिकरहना। ढाका में मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण को बार बार हटाया जाता है। लेकिन दो दिन बाद ही पुन: अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया जाता है। अभी एक सप्ताह पूर्व ही ढाका में मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन पुन: धीरे ठेला, खोमचा, चौकी रख अतिक्रमण करना शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद द्वारा मुख्य सड़क के किनारे लगाये पेवर ब्लॉक से सभी अस्थायी दुकानदारों को हटाया जाता है। लेकिन दो चार दिन बाद उनलोगों का रवैया यहीं रहता है। अतिक्रमणकारी प्रशासन की बात को नहीं मानते है और दो चार दिन बाद अतिक्रमण कर लेते है। ढाका में अतिक्रमण की वजह से बार बार जाम की समस्या होती है। ढाका में गाड़ी पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं रहने के कारण तथा मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण होने के कारण लोग अपनी सवारी मुख्य सड़क पर ह...