मोतिहारी, मई 15 -- सिकरहना, निज संवाददाता। बीपीएससी से चयनित टीआरई-3 के शक्षिकों के बीच पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया। ढाका बीआरसी में मंगलवार व बुधवार को 133 शक्षिकों के बीच पदस्थापन पत्र का वितरण बीईओ रवि कांत कुमार द्वारा किया गया। ढाका प्रखंड में कुल 145 शक्षिकों का पदस्थापन किया गया है। इनमें वर्ग 1 से 5 तक में 55, वर्ग 6 से 8 तक में 32, वर्ग 9 से 10 में 30 तथा वर्ग 11 से 12 तक में 28 शक्षिक शामिल है। अभी 12 शक्षिक अपना पदस्थापन पत्र नहीं लिये है। पदस्थापन पत्र मिलने के बाद शक्षिकों द्वारा अपने आवंटित स्कूलों में गुरूवार से योगदान देना शुरू कर दिया जायेगा। पदस्थापन पत्र मिलने के बाद शक्षिक अपना अपना स्कूल ढूंढना शुरू कर दिये है। इन सभी शक्षिकों के कागजात का कांउसीलिंग होने के बाद इन्हें पदस्थापन पत्र दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...