मोतिहारी, नवम्बर 15 -- सिकरहना, निसं। ढाका पुलिस ने गुरूवार की रात्रि बिसरिहया कोल्ड स्टोरेज के पास बागीचा से अंतर्राजीय गिरोह के नौ शातिरों को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार चोर मुजफ्फरपुर जिला के है। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के जेवरात सहित सोना के जेवरात तौलने वाले इलेक्ट्रॉनिक बाट व अठारह हजार रुपये कैश बरामद किये गये है। इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि गुरूवार की देर संध्या ढाका गांधी चौक पर बस से उतरने के दौरान कुछ अज्ञात चोरों द्वारा एक महिला ढाका निवासी फुला देवी के पर्स से गहने चोरी कर लिये गये। इसमें सोने का चेन, मंगलसूत्र, मांगटिका आदि थे, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपये बताये गये। महिला ने इसकी सूचना ढाका थाना को दी। पुलिस ने ढाका घोड़ासहन रोड में बिसरहिया कोल्ड स्टोरेज के सामने बागीचा से नौ चोरों को पकड़ा गया,...