मोतिहारी, सितम्बर 10 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड के 199 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बुधवार से वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। पहली पाली में वर्ग तीन से छह तक के बच्चों की समाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ तक के बच्चों की विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। ढाका प्रखंड में वर्ग तीन में 5827, वर्ग चार में 6564, वर्ग पांच में 6410, वर्ग छह में 5578, वर्ग सात में 5441 व वर्ग आठ में 4519 नामांकित बच्चे है। परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों में तैयारी की गई थी। परीक्षा को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह था। मध्य विद्यालय बिसरहिया में परीक्षा दे रहे बच्चे प्रिंस कुमार, रोहित कुमार, अंजली कुमारी, सलोनी कुमारी, सिद्दीकी जाया, प्रियंका कुमारी, शिवानी कुमारी ने बताया कि परीक्षा को लेक...