मोतिहारी, अप्रैल 14 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में शामिल सभी सफल छात्र छात्राओं का डाटा इंट्री ई शिक्षा कोष पोर्टल पर कर दिया गया है। ढाका प्रखंड में कुल 199 प्राथमिक से मध्य विद्यालय है, जिसमें 55 उर्दू स्कूल है। डाटा इंट्री के बाद स्कूलों में नामांकन का काम चल रहा है। जो छात्र पांचवां व आठवां उतीर्ण हो चुके है और उन्हें स्कूल से स्थानांतरण प्रमाण पत्र देना है वह ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से देना था लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण वह सर्टिफि केट ऑनलाइन अपलोड नहीं हो पा रहा है। इसलिए उसे पूर्व की तरह ही स्कूल से हाथ से लिखकर दिया जा रहा है। बीईओ रविकांत कुमार ने बताया कि ढाका में सभी सफल छात्रों को डाटा इंट्री अपलोड हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...