मोतिहारी, फरवरी 17 -- सिकरहना, निज संवाददाता। सोमवार से शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ढाका प्रखंड के सभी छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। ढाका में उच्च विद्यालय ढाका, श्री हरभजन मिश्र कन्या उच्च विद्यालय करमावा, एम ए यू उच्च विद्यालय खैरवा, बाबा मस्तराम इंटर कॉलेज ढाका, राजकीय मध्य विद्यालय बिसरहिया व सर थॉमस एडिसन पब्लिक स्कूल झौआराम में केंद्र बनाया गया है। उच्च विद्यालय ढाका को आदर्श केंद्र बनाया गया है, जिसे फूलों व टेंट से काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने को लेकर सभी केंद्रो पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा का अधिकारियों ने केंद्र पर जाकर जायजा लिया। इधर, परीक्षा को लेकर ढाका में काफी गहमागहमी रही। परीक्षा समाप्ति के समय जाम की ...