मोतिहारी, फरवरी 18 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में दो एम्बुलेंस है, जिसमें एक एम्बुलेंस बेसिक लाईफ सपोर्ट है। जबकि दूसरा एडवांसड लाइफ सपोर्ट है। बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के अलावे कोई सुविधा नहीं है। जबकि एडवांसड लाइफ सपोर्ट वाले एम्बुलेंस में सभी प्रकार की सुविधाएं है। इसमें भेंटीलेटर, ऑक्सीजन, मरीजों के देखभाल के लिए टेक्नीशियन आदि की सुविधाएं है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर गंभीर रूप से बीमार मरीजों के मोतिहारी रेफर के लिए किया जाता है। एक एम्बुलेंस के जिम्मे पूरे ढाका प्रखंड क्षेत्र है। इसके अलावे ढाका के आसपास चिरैया प्रखंड क्षेत्र के गांव का भी जिम्मा है। एक बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस दिनभर प्रसव या एक्सीडेंसियल मरीजों को लाने व पहुंचाने में दौड़ लगाती रहती है। कभी कभार दूसरे एम्बुलेंस का भी इस्तेमाल ह...