मोतिहारी, मई 20 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन स्कूलों में बच्चे पगडंडी होकर स्कूल जाते हैं। इन स्कूलों में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। बच्चों के साथ साथ शक्षिकों को भी पैदल स्कूल में जाना पड़ता है। बाकी दिनों में तो इन स्कूलों में बाइक से शक्षिक चले जाते हैं लेकिन बारिश के दिनों में बाइक को गांव में ही छोड़ना पड़ता है। ढाका नगर परिषद में ही तो तीन स्कूल है, जिनमें जाने के लिए पगडंडी से होकर गुजरना पड़ता है। ये स्कूल है राजकीय प्राथमिक स्कूल करीमिया उर्दू ढाका, राजकीय प्राथमिक स्कूल बीरता टोला ढाका व उत्क्रमित मध्य वद्यिालय राजेपुर उर्दू। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक वद्यिालय गुरहनवा व राजकीय प्राथमिक वद्यिालय दोस्तिया पश्चिमी टोला है, जिनमें जाने के लिए पगडंडी का ही सहारा लेना...