मोतिहारी, अक्टूबर 9 -- सिकरहना। ढाका में बाढ़ का पानी बुधवार को नये इलाके में प्रवेश कर गया। करमावा, सराठा, बहलोलपुर, परसा, गम्हरिया के अलावे औरैया, पीपरा वाजिद के सरेह में पानी प्रवेश कर गया है। इससे सैकड़ों एकड़ में धान की फसलें डूब गयी है। बहलोलपुर गांव में पानी प्रवेश करने से गांव में सड़क पर पानी बह रहा है। वहीं प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर पानी से चारों ओर से घिर गया है। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित रही। इधर, पीपरा वाजिद व औरैया सरेह में पानी बढ़ने से औरैया पुल के समीप पानी का काफी दबाव बना हुआ है। पानी भारतमाला परियोजना सड़क तक लबालब हो गया है। वहीं परसा से गम्हरिया जानेवाली सड़क पर पानी चढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। पानी जैसे जैसे ढाका प्रखंड के उतरी छोर से दक्षिण की ओर बढ़ रहा है, वैसे वैसे दूसरे गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही ह...