कटिहार, अगस्त 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के करीब ढाई हजार विद्यालय अब स्वच्छ और हरित माहौल की कसौटी पर आंके जाएंगे। राज्य सरकार ने स्कूलों के शैक्षणिक व भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) लागू करने का निर्णय लिया है। इस महत्वाकांक्षी पहल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर खास तौर पर लागू किया गया है। इसमें जिले के सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, अल्पसंख्यक, सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय सभी शामिल होंगे। राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी और डीपीओ एसएसए पंकज कुमार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिले में एमआइएस प्रभारी मोहम्मद शब्बीर अहमद ने बताया कि सभी विद्यालयों को एसएचवीआर पोर्टल या मोबाइल एप से पंजीक...