भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगा के कटाव से गंभीर रूप से प्रभावित मानिक सरकार क्षेत्र में चल रहा अस्थायी कटाव निरोधक कार्य सोमवार देर शाम तक लगभग 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। रविवार से शुरू हुए कटाव निरोधक कार्य के दौरान ढाई हजार बोरे गंगा नदी में डालने के बाद उसकी सतह आखिरकार दिखने लगी। जिसके बाद काम ने और रफ्तार पकड़ ली। बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नदी की गहराई अनुमान से कहीं अधिक होने के कारण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं हो सका। बचे हुए 10 प्रतिशत कार्य को मंगलवार तक पूरा कर लिया जाएगा। कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान बताया कि नदी की अधिक गहराई को देखते हुए अब तक लगभग पांच हजार बालू से भरे बोरे नदी में डाले जा चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कार्य को पूरी...