प्रमुख संवाददाता, मई 11 -- पिंटू सेंगर की हत्या मामले में साढ़े चार साल बाद वकील दीनू उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस लाइन से भारी फोर्स के सामने पैदल ले जाकर दीनू को जेल में दाखिल किया गया। प्राथमिक जांच में हत्याकांड में उसके शामिल होने के सबूत पुलिस को मिले हैं। पुलिस दीनू से सच उगलवाने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट कराएगी। सुबह के समय कार्रवाई पर कानून व्यवस्था बिगड़ने के आसार थे। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कचहरी के चारों तरफ कर दी। आधा दर्जन एसीपी के अलावा इंस्पेक्टरों से लेकर सिपाही तक ढाई हजार पुलिस कर्मी लगाए गए। मजिस्ट्रेट के सामने पेश कराने के बाद सुबह साढ़े दस बजे जेल में दाखिल कर दिया गया। बवाल की आशंका पर रिमांड मजिस्ट्रेट ने पुलिस लाइन में ही दीनू को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर...