सीवान, फरवरी 17 -- हुसैनगंज। प्रखंड के स्थानीय एम०एस० उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, हु‌सैनगंज में आज से शुरू होने वाली मैट्रीक परीक्षा के सफल संचालन हेतु वीक्षकों का योगदान रविवार को कराया गया। इस परीक्षा केन्द्र पर 10 विद्यालय के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं एवं दोनो पालियों में मिलाकर कुल 2500 के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मैट्रीक परीक्षा को शांतीपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु धनंजय प्रसाद, असगर मेहदी, सैयद एहतराम, खुर्शीद अहमद, सुलेमान अब्बास, जाफर इमाम, आमिर इमाम, कृष्णा सिंह, संतोष कुमार, अमजद अली, मो० बेदार, हसनैन अली, इंतजार हुसैन, मो० अली एवं राजकिशोर यादव आदि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मीयों के साथ मिटींग की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...