गुड़गांव, अक्टूबर 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-109 के ढाई हजार परिवारों को द्वारका एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए सड़क नहीं है। यहां के निवासियों की द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर के लिए 24 मीटर लंबी सड़क बनाने की मांग है। निवानियों की ओर से मांग की है कि जीएमडीए की ओर से द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर सेक्टर-109 और सेक्टर-112 को विभाजित करने वाली सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस चालीस फुटा रोड वाला चौराहा पर कोई ट्रैफिक लाइट तक नहीं है। आठ सोसाइटी-तीन कॉलोनी वासियों के लिए परेशानी: सेक्टर-109 में आठ सोसाइटी में 2300 परिवार और तीन कॉलोनियों में 200 परिवार रहते हैं। सेक्टर के दस हजार लोगों का आवागमन बाधित होने से परेशानी हो रही है। यहां के निवासियों ने सड़क की समस्या को लेकर जीएमडीए को ईमेल भेजी है। जिसमें कहा गया है कि नई सड़क और मौजूद...