लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- स्कूल पेयरिंग, सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के बाद भी जिले के बेसिक के स्कूलों में अभी ढाई हजार से ज्यादा शिक्षकों की जरूरत है। नई भर्ती हो या दूसरे जिले से तबादला होकर जिले में शिक्षक आएं तो आरटीई मानकों के अनुसार शिक्षकों का चयन हो सके। निदेशालय ने जो सभी जिलों को आवश्यकता वाले स्कूलों की सूची भेजी है उसमें करीब 1236 स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षकों की जरूरत है। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 3106 स्कूल चल रहे हैं। इनमें से कम छात्र संख्या वाले करीब 49 स्कूलों का पेयर किया जा चुका है। अब जो स्कूल बचे हैं उनमें छात्र संख्या के अनुसार आरटीई मानकों पर शिक्षकों की जरूरत है। सरप्लस स्कूलों के शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में समायोजित किया गया है। वहीं पेयर किए गए स्कूलों के शिक्षक भी नए स्कूलों में तैनात किए गए हैं। इसके बाद भ...