हाथरस, दिसम्बर 1 -- ढाई सौ महिला परिचालक की आवश्यकता 55 ने किया आवेदन सत्यापन के बाद कमेटी देगी हरी झंडी मिलेगा रोडवेज बसों के संचालन का जिम्मा अलीगढ रीजन के तहत हुआ रोजगार मेले का आयेाजन, हाथरस के अभ्यार्थी हुए शामिल हाथरस, संवाददाता। रोडवेज में काफी समय से चालक परिचालक की कमी चल रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रोडवेज द्वारा महिला परिचालकों की भर्ती के लिए मसूदाबाद बसस्टैंड पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। निगम को 250 परिचालकों की आवश्यकता है। सोमवार को मेले के दौरान मात्र 55 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया। अब इन महिलाओं के कागजात का सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद जिस क्षेत्र की रहने वाली होगी। उसी क्षेत्र में तैनाती दी जाएगी। साथ इन महिलाओं को लोकल रूटों पर पुरुष परिचालकों को लंबे रूटों पर भेजा जाएगा। निगम स्तर से हर डिपो में यात्रियों ...