चतरा, अगस्त 6 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग का शिक्षा के प्रति लचर व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण प्रखंड के दंतार पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गारा और उरैली पंचायत का उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंडरी कला है। कहीं छात्र के उपस्थिति के अनुपात में शिक्षकों की घोर कमी है तो कहीं शिक्षकों के पदस्थापन के अनुपात में बच्चों की घोर कमी है। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गारा में विभाग की ओर से दो सहायक अध्यापकको पढ़ाने के लिए लगाया गया है। जिन्हें केवल पांच बच्चों का भविष्य गढ़ने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह विभाग का मेहरबानी है अथवा लपरवाही जहां मात्र पांच बच्चों को पढ़ने के लिए दो शिक्षक को लगा रखा है।उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश माथुरी और गजेंद्र यादव ने बताया की मेरे विद्यालय में कुल बीस बच्चों का नामांकन है। जिसमें 5 से 6 ...