बगहा, फरवरी 23 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। महाशिवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सागर पोखरा स्थित मनोकामना शिव मंदिर के प्रांगण में पूजा कमेटी के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिवभक्त अमित गिरि ने पूजा कमेटी के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश दिए और तैयारी से जुड़ी अपडेट आवश्यक जानकारी ली। बता दें की महाशिवरात्रि महोत्सव में महाप्रसाद की तैयारी के लिए हलवाई की टीम सक्रिय हो चुकी है। समाग्रियों का भंडारण शुरु किया जा चुका है। तरह तरह के मिष्ठान व खीर बनाने के लिए लगभग 250 क्विंटल दूध उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व से ही आर्डर की बुकिंग की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...