मिर्जापुर, अगस्त 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता l रौद्ररूप धारण कर चुकीं गंगा का जल स्तर धीरे-धीरे नीचे खिसक रहा है l मंगलवार शाम 8 बजे से लगभग एक सेंटी मीटर की रफ्तार से कम हो रहा जल स्तर दूसरे दिन बुधवार सुबह 10 बजे के करीब जलस्तर का गिरावट की रफ्तार बढ़ कर लगभग 2.500 ( ढाई सेमी ) हो गया l बुधवार को सुबह 6 बजे 78.340 सेमी रिकार्ड किया गया था l वह दो घंटे बाद 10 बजे 5 सेमी कम हो कर 78.270 पहुंच गया l फिर भी जले में निर्धारित खतरे के निशान से 54 सेंटीमीटर उपर जल स्तर रिकार्ड किया गया l धीरे-धीरे ही सही गंगा का जलस्तर कम होने से बाढ़ प्रभावित 393 तट वर्ती गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन जलग्न गांव, घर और खेत बारी की ओर देखने में भी लोग सीहर जा रहे हैं l खेत में अन्न उपजा कर देश का पेट भरने वाला अन्नदाता राहत शिविरों में रात गुजार लंच औ...