गिरडीह, जून 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ढाई साल से बंद सीसीएल गिरिडीह कोलियरी की ओपेनकास्ट माइंस को सीटीई (कंसेंट टू स्टेब्लिश) निर्गत हो गया है। 24 जून को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी राजीव लोचन बक्शी द्वारा सीटीई निर्गत किया गया है। सीटीई मिलने के बाद अब सीटीओ (कंसेंट टू ऑपरेट) के लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सीसीएल गिरिडीह कोलियरी प्रबंधन द्वारा अप्लाई किया जाएगा। सीटीओ निर्गत होते ही ओपेनकास्ट माइंस से कोयला उत्पादन की स्वीकृति मिल जाएगी। जुलाई महीने में ही सीटीओ निर्गत होने की पूरी उम्मीद है। सीटीई निर्गत होने के बाद कोलियरी क्षेत्र के लोगों में खुशी है। बता दें कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस से तकनीकी अड़चन के बाद जनवरी 2023 से कोयला उत्पादन बंद है। इस चालू कराने को लेकर गिरिडीह व...