सहरसा, अगस्त 20 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। ढाई साल पहले उद्घाटित जिले के मॉडल अस्पताल की हालत बेहद चिंताजनक हो चली है। 21 करोड़ 79 लाख की लागत से बना यह अस्पताल, जो आधुनिक सुविधाओं का दावा करता था। आज निर्माण में हुई अनियमितताओं और देखरेख की कमी के कारण मरीजों के लिए खतरा बन गया है। दीवारें दरक चुकी हैं, गेट फट चुका है और छत से एसी का पानी टपक रहा है। अस्पताल परिसर में कचरा फैला रहता है और जलजमाव की समस्या लगातार बढ़ रही है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ गई है। मरीजों की सुरक्षा और सुविधाओं को देखते हुए यह जरूरी है कि संबंधित अधिकारी तत्काल इस गंभीर समस्या का समाधान करें, वरना न केवल मरीजों का विश्वास खोएगा बल्कि अस्पताल की साख भी खराब होगी। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मॉडल हॉस्पिटल के कई...