नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने पिछले करीब ढाई साल में उच्च न्यायालयों में जजों के लिए 221 नामों की सिफारिश केंद्र सरकार से की। इनमें से 14 नाम ऐसे थे, जो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के पूर्व या मौजूदा जज के रिश्तेदार थे। मौजूदा या पूर्व जजों के जिन 14 रिश्तेदारों को उच्च न्यायालयों में जज बनाने के लिए कोलेजियम ने सिफारिश की है, उनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी नामों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी। इसका खुलासा, देश के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवंबर, 2022 से 5 मई 2025 के बीच उच्च न्यायालयों में जज की नियुक्ति के लिए कोलेजियम द्वारा की गई सिफारिशों का ब्यौरा सार्वजनिक करने के लिए जारी की गई रिपोर्ट से हुई है। आंकड़ों से पता चलता है कि देश के उच्च न्यायालयों में न...