लखनऊ, जून 27 -- ढाई साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे माल के नवीपनाह निवासी सुरेश की दिक्कत आखिरकार दूर हो गई। इस दौरान दो दर्जन से अधिक शिकायती पत्र तहसील प्रशासन से लेकर अन्य अधिकारियों को दिए। पांच बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगाई। जनवरी में मलिहाबाद में हुए समाधान दिवस के दौरान अध्यक्षता करने डीएम पहुंचे। फरियादी सुरेश ने उनको समस्या बताई। यह भी कहा कि हर बार उनको आश्वासन देकर भेज दिया जाता है। ऐसे में जिलाधिकारी विशाख जी ने उसका नाम, पता, मोबाइल नम्बर डायरी में दर्ज कर लिया। संबंधित विभाग के अफसरों से प्रगति की स्थिति बीच-बीच में लेते रहे। नतीजतन पूरी गली की तस्वीर बदल गई। विकास खंड माल के नवीपनाह निवासी सुरेश कुमार मिश्र और उनके मोहल्ले में रहने वाले लम्बे समय से परेशान थे। इस साल 20 जनवरी को उन्होंने तहसील दिवस में अपनी कीच...