गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में करीब ढाई साल बाद कोरोना ने दस्तक दे दी है। बुखार से पीड़ित दो मरीजों की जांच करने पर उनमें कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से संक्रमित होने वालों में सेक्टर-52 निवासी 31 वर्षीय महिला और सेक्टर-70 निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। राहत की बात यह है कि बुजुर्ग के साथ परिवार में रहने वाले सदस्यों की जांच में उनमें से किसी में भी कोविड का संक्रमण नहीं मिला है। सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। बुजुर्ग की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। वहीं 31 वर्षीय महिला अपने दोस्त के साथ रहती है और वह मुंबई से घूमकर आई है। दोनों का उपचार स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में चल रहा है। स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा ...