संभल, अप्रैल 28 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मंगलपुरा निवासी युवक को ढ़ाई वर्ष पहले मोहल्ले के ही चार लोग रुई भरने का काम कराने का झांसा देकर हैदराबाद ले गए थे, कुछ महीनों बाद खुद तो लौट आए लेकिन वह युवक उनके साथ नहीं था। परिजनों ने जानकारी की तो टालमटोल करते रहे। युवक की बहन ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलपुरा निवासी सुल्ताना ने रविवार को थाने में मोहल्ले के इरफान, हबीब, शाकिर और रईश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सुल्ताना ने पुलिस को बताया कि उसके भाई सुहैल अंसारी को मोहल्ले के चारों लोग 14 जनवरी 2023 को रुई भरने का काम कराने के लिए हैदराबाद ले गए थे। कुछ महीनों बाद चारों लोग वापस आ गए लेकिन उसका भाई नहीं लौटा। पूछने पर टालमटोल करते रहे, लेकिन आज तक उसका कोई पता नहीं लगा। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया ...