उन्नाव, जुलाई 25 -- गंजमुरादाबाद। डेढ़ साल तक एसडीएम कोर्ट में मुकदमा चलने के बाद भूमि बंटवारे का आदेश जारी किया गया था। अगले एक साल तक लेखपाल ने फेरे लगवाए। अब ढाई साल तक तहसील के फेरे लगाने के बाद गांव पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर खेत न होने की बात कहने पर पीड़ित सन्न रह गया। निराश पीड़ितों ने दोबारा प्रार्थना पत्र देकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर पतसिया गांव के रहने वाले श्रीराम के बेटे दीन दयाल व रामशंकर ने एसडीएम को पत्र देकर कहा कि ढाई साल पहले उन्होंने एसडीएम न्यायालय में भूमि बंटवारे का एक वाद दायर किया था। डेढ़ साल तक केस चलने के बाद तमाम दस्तावेज अवलोकन कर एसडीएम कोर्ट से 29 अगस्त 2024 को भूमि बंटवारे का आदेश दिया गया। आदेश के अगले करीब एक साल तक वह भूमि बंटवारे के लिए क्षेत्रीय लेखपा...