बलिया, सितम्बर 8 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के वार्ड नं. 14 में कान्हा गो आश्रय स्थल का फिर से निर्माण शुरू होने से आमजन के साथ ही कस्बा सहित आस-पास के गांव लोगों को छुट्टा पशुओं से हो रही परेशानी से निजात मिलेगी। कानून पेंच में दो साल पांच महीने से अधर में लटके गौशाला निर्माण का कार्य पुन: शुरू होने से लोगों में राहत की उम्मीद जगी है। इस गोशाला का निर्माण एक करोड़ 65 लाख की लागत से कराया जाना है। इसमें करीब ढाई सौ से अधिक मवेशी संरक्षित हो सकेंगे। अब तक अस्थाई गोशाला में संरक्षित मवेशी अक्सर भाग जाते थे और सड़कों पर अचानक आ जाने से सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायल हो जाते थे। वहीं छुट्टा मवेशी आस-पास के गांव के किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाते थे। लिहाजा वह रात और दिन फसल की रखवाली करने को लाचार थे। लेकिन अब उन्हें इस परेशानी से निजात ...