नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में रविवार रात ढाई साल पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए दो दोस्तों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह पार्क में शव पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद पहुंची किशनगढ़ थाना पुलिस ने 23 साल के नितेश खत्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशनगढ़ थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों 23 साल के मोहित महलावत उर्फ मन्नू और 23 वर्षीय लक्की उर्फ टन्नू के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू, मृतक का फोन और खून से सने कपड़े बरामद किए है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि नितेश खत्री अपने परिवार के साथ किशनगढ़ इलाके में रहता था और कैब चलाता था। सोमवार सुबह 6 बजे किशनगढ़ पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। इसमें बताया गया कि मछली ...