रायपुर, नवम्बर 20 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कबीर नगर क्षेत्र में ढाई साल के एक मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। रिपोर्ट में बच्चे की मौत को असमान्य बताया गया, जिसके बाद पुलिस की पड़ताल में जो तथ्य सामने आए, उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस के अनुसार बच्चे की हत्या उसी के सौतेले पिता ने की, जबकि इस कृत्य में बच्चे की मां ने भी उसका साथ दिया। दोनों ने मिलकर बच्चे को 'रास्ते से हटाने' की योजना बनाई थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी सौतेला पिता पिछले लगभग 15 दिनों से बच्चे को रोज नाक और छाती पर पीटता था। लगातार हो रही इस क्रूर यातना की वजह से बच्चे की मौत हो गई। कबीर नगर थाना पुलिस से गुरुवार को यह जानकारी दी। कबीर नगर ...