नोएडा, फरवरी 17 -- नोएडा से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक दो साल के मासूम की बारात में हुई हर्ष फायरिंग से मौत हो गई है। मामला अग्गापुर गांव का है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना रविवार रात की है। बच्चे की पहचान पहचान अंश शर्मा के रूप में हुई है, जो नोएडा के सेक्टर 49 के आगापुर गांव में अपने माता-पिता के साथ रहता था। परिवार मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है और नोएडा में किराए के मकान में रहता है। वह उनकी इकलौती संतान थी। घटना उस वक्त की जब सड़क से गुजर रही बारात को देखने के लिए लोग अपनी छतों पर आ गए। इसी दौरान अंश के पिता भी उसे अपनी गोदी में लेकर बाहर आए। तभी बारात में से किसी ने हवा में गोली चला दी जो सीधे अंश को लगी। जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा, रविवार को रात...