एक संवाददाता, अक्टूबर 23 -- बिहार के छपरा से बच्चे के पॉटी करने पर हुए विवाद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सारण (छपरा) जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोईया गांव में गुरुवार सुबह मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं, चचेरे भाई को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मृतक शंभू साह (55 साल) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, शंभू के बेटे संजीत को मढ़ौरा अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जख्मी संजीत की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे उनके ढाई साल के बच्चे ने टॉयलेट के बा...