पटना, मई 27 -- पटना के पटना सिटी में एक पिता ने ही चालीस हजार रुपये में अपनी ढाई साल की बेटी को बेच डाला। पीड़िता ने रविवार को पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बच्ची को सारण जिले से बरामद करते हुए आरोपित पिता, नर्स और बच्ची को खरीदने वाले दंपती को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि रविवार को मालसलामी के भैंसानी टोला निवासी महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसके पति ने ढाई साल की बच्ची को बेच दिया है। वह कुछ दिनों के लिए बाहर गयी थी, वापस लौटी तो बेटी को घर में नहीं मिली। पूछताछ करने पर आरोपित पिता ने उसे एक रिश्तेदार के घर होने की बात कह कर टालता रहा। इसके बाद मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया।दानापुर में छापेमारी कर नर्स को पकड़ा पूछताछ के क्रम में उसने बताय...