बक्सर, जनवरी 16 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना के कुसुरूपा गांव के पास करीब ढाई साल पहले शिक्षक से हुई लूट के मामले के आरोपी को पुलिस ने रोहतास जिले से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर 2023 को राजपुर थाना के भलुहां के पास एक शिक्षक से करीब 65 हजार रुपये लूट लिए गए थे। इस घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस घटना का तीसरा आरोपी रोहतास जिले के डिलियां गांव निवासी जलालुद्दीन अंसारी का पुत्र अलाउद्दीन अंसारी उर्फ नेता मियां तभी से फरार चल रहा था। राजपुर थाना की पुलिस ने उसे बीते गुरुवार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...