मिर्जापुर, जुलाई 13 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के देवरी दुबार खास में ढाई वर्षीय अबोध बालक ने आलमारी में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए पीएचसी पटेहरा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बालक को रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव निवासी दिलीप कुमार मौर्य का ढाई वर्षीय पुत्र श्रेयांश शनिवार की देर शाम घर में रखा कीटनाशक दवा का ढक्कन उठा कर मुंह में डाल लिया। कुछ ही देर बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। परिजन निजी साधन से रात में पीएचसी पटेहरा ले गए। जहां डॉ. राजकुमार ने प्राथमिक उपचार कर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...