गुमला, मई 13 -- कामडारा। कामडारा प्रखंड कार्यालय प्रांगण में वर्ष 2020-21 में पंचायत समिति मद से बने वाहन शेड की दीवार में दरारें आ गई हैं। ढाई लाख रुपये की लागत से लाभुक समिति द्वारा बनाए गए इस शेड की हालत महज कुछ वर्षों में खराब हो जाना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कम लागत वाली आवास योजना की दीवारें भी इतनी जल्दी नहीं टूटतीं। लोगों ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार चरम पर है और जनप्रतिनिधि भी इस गड़बड़ी में शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...